– डी के यादव
कोंच। अंचलाधिकारी कोंच योगेंद्र कुमार तथा कोंच थाना के एस आई दिना नाथ यादव के उपस्थिति में कोंच थाना के सभागार में जनता दरबार लगाकर लोगों को समस्याओं से रू ब रू होते हुए लोगों के मामले को निपटारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार असलेमपुर पंचायत के उसास गांव के नरेश साव बहुत दिनों से अपने हक की जमीन प्राप्त करने को लेकर हर संबंधित जगहों के टेबल से घुमकर अपने अंचलाधिकारी के पास पहुंचे जिसे अंचलाधिकारी ने निपटारा करते हुए कहा कि आपका मामला कोर्ट का है और नरेश साव को कोर्ट जाने को कहा। वहीं कोंच अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बहुत सारे मामलों को सुनवाई की गई है। वैसे दो तीन मामले में अगली तिथि जारी किया गया है। वहीं, खजूरी पंचायत के सलेमपुर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा 40 या 41 बीघा जमीन के खेती को बिना कागजात के करते आ रहें हैं लेकिन कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह जमीन शेक सैयद के शासन काल से हीं हमलोग जोत करते आ रहे हैं। लेकिन जनता दरबार में लोगों द्वारा बताया गया कि प्रकाश महाजन का जमीन है जो कभी हम सभी लोगों को दिखें नहीं हैं तो अब हम लोगों को क्या होगा। वहीं, उस जमीन का मालिक प्रकाश महाजन के द्वारा कोंच थाने में एक आवेदन देकर अपने जमीन पर से इंक्रोचमेंट हटाने का मांग किया। वहीं, आँती थाना परिसर में भी जनता दरबार का आयोजन मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर अरुण कुमार तथा एस आई भी शामिल हुए लेकिन फरियादी को काफी विलंब से पहुंचने के कारण आगामी शनिवार को आने के लिए कहा गया।