
औरंगाबाद। दानिका संस्थान के वरीय सदस्य स्वर्गीय अंक्षी देवी की पुण्यतिथि 5 दिसंबर को दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी दानिका संस्थान के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर निर्धन एवं असहाय परिवार के बीच कंबल का वितरण भी किया जाएगा। विदित हो कि स्वर्गीय अंक्षी देवी दानिका संस्थान के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार के पूजनीय माता जी हैं। दानिका घराना के निर्माण में स्वर्गीय अंक्षी देवी की अहम भूमिका थी। दानिका संस्थान को सजाने संवारने में उनकी कालजयी एवं सर्वकालिक भूमिका थी।