औरंगाबाद। बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतिम चरण के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा एवं अन्य सशस्त्र बलों ने ढिबरा थाना अर्तगत अति नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने उन इलाकों की जानकारी ली, जिन इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता रहती है। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को कड़े संदेश देने की कोशिश की है। वहीं उन्होंने इस दौरान न सिर्फ थाना पुलिस व जिला बलों के जवानों के साथ बातचित किया बल्कि भालुआही स्थित एसएसबी कैंप जाकर जवानों एवं अधिकारियों से वर्तमान नक्सल परिस्थितियों एवं उनसे निपटने हेतु बलों की तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसके अलावा अपनी रणनीतियों के बारे में उनको अवगत कराया तथा आशा व्यक्त किया की सभी टीमों के सम्मिलित प्रयास से हम सभी विगत चरणों के चुनाओं की भांति इस अंतिम चरण के चुनाव को भी शांतिपूर्वक संपन्न करवाने हेतु सफल होंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने जवानों को सुरक्षित व सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है।