
मगध हेडलाइंस: सदर(औरंगाबाद)। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समहरणालय सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला अन्तर्गत सभी प्रखंडों से चयनीत तीस ग्राम पंचायतों में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन की स्वीकृती प्रदान की गयी। बैठक में स्वीकृत सभी पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य के लिए प्रत्येक वार्ड में एक स्वच्छा कर्मी एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से एक-एक स्वच्छता पर्यवेक्षक के मदद से पंचायतों को कचरा मुक्त करने का कार्य किया जाएगा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोखता गढ़ा, नालीयों का चेंबर वाटर स्टेबलाईजेशन पौड आदि का निर्माण किया जाना है जिसके लिए मनरेगा से अभिशरण भी किया जाएगा।
वार्ड एवं पंचायत स्तर पर वृहत जन जागरूकता अभियान चलाकर समुदाय को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा। सामुदाय को स्त्रोत पर अपशिष्ट का सूखे एवं गीले भाग में अलग-अलग करने एवं घर से निकलने वाले अधिकतम अपशिष्ट को घरेलू स्तर पर निपटान हेतु उत्प्रेरित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक घरों के लिए दो कुडेदान का वितरण किया जाएगा जिससे अपशिष्टों का पृथक्करण किया जा सके एवं घरेलू स्तर पर जैविक खाद निर्माण एवं अजैविक ठोस अपशिष्टों के पुर्नउपयोग हेतु उत्प्रेरित किया जा सके।
बैठक में सदस्य के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कृषि पदाधिकारी, सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आईसीडीसी एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, लोहिया स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार आदि मौजूद थे।












