
औरंगाबाद। जिला विधिक संघ औरंगाबाद के तत्वावधान में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 65 वीं परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार पासवान ने किया। वहीं संचालन अधिवक्ता मुन्ना ने किया। इस कार्यक्रम के अतिथि वरीय अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह एवं दयानंद शर्मा थे। सर्वप्रथम डॉ. आंबेडकर तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने कहा कि बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। इस कार्यक्रम में शामिल हुए अधिवक्ता उदय कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार, मुन्ना पासवान, काली प्रसाद, रामानुज शर्मा, सतीश कुमार स्नेही, प्रमोद कुमार सिंह, शिवकुमार प्रसाद, गुप्तेश्वर कुमार, शशी कुमार, सुरेश प्रसाद, विनय कुमार सिन्हा एवं अनिल सिन्हा सहित कई मैजूद थे।