डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) शहर के मेन रोड मौलाबाग स्थित बालिका इंटर स्कूल के साथ-साथ दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली गयी। गचरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मेन रोड मौला बाग स्थित बालिका इंटर स्कूल का दरवाजा और अलमीरा तोड़कर एक बैटरी और एक इनवर्टर की चोरी कर ली गयी। हजारों रुपए की संपत्ति की चोरी की हुई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि कार्यालय और लाइब्रेरी का तीन ताला तोड़ा गया है। चोर इनवर्टर और बैटरी चुरा कर ले गये हैं। बाकी अन्य सामान सुरक्षित दिख रहे हैं। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये उन्होंने थाना को आवेदन दिया है। बालिका इंटर स्कूल से करीब दो सौ मीटर की परिधि के अंदर टाउन हॉल परिसर के मुख्य द्वार पर अवस्थित दो दुकानों में चोरी की घटना घटी है। रवि इंटरप्राइजेज का शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब एक दर्जन सिलाई मशीन चुरा लिया। दुकान संचालक अशोक कुमार ने बताया कि सुबह में जब आये तो देखा कि उनके शटर का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखा करीब एक दर्जन सिलाई मशीन चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। करीब 50 हजार रुपये से भी अधिक की संपत्ति की चोरी उनके दुकान से हुई है। चोरों ने इसी परिसर में अवस्थित न्यू सहेली टेलर का ताला तोड़कर नगद, कपड़ा समेत अन्य सामान चुरा लिया। दुकान संचालक मो. इरफान मंसूरी ने बताया कि उनके दुकान से 20 हजार रुपए नगद, छह लंहगा, दो सूट, चार साड़ी और दो सिलाई मशीन की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच -पड़ताल किया। आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।