औरंगाबाद। जनता के बीच संप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार के निदेधानुशार एसएसबी 29 वीं वाहिनी के भलुआहीं कंपनी ‘ए’ औरंगाबाद के सहायक कमांडेंट रवि कुमार के निर्देशन में मेजर पब्लिसिटी कैंपेन एवं संप्रदायिक सद्भाव अभियान का आयोजन ग्राम कर्मा के प्राथमिक विद्यालय में किया गया जिसमें बच्चों के बीच वाद-विवाद एवं लेखन, रंगोली प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक, देशभक्ति नाच-गाने एवं कव्वाली जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं इसके अलावा प्रतिभागियों ने दहेज प्रथा, कोरोना एक महामारी, भ्रष्टाचार एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर अपनी राय रखते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद प्रथम द्वितीय एवं तृतीय सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं इस मौके पर कोरोना महामारी से संबंधित बच्चों को जानकारी दी गयी।
उनके बीच सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर, कूड़ा दान, झाड़ू एवं सभी स्कूल छात्र -छात्राओं को मास्क तथा जनरल नॉलेज के किताब इत्यादि का वितरण किया गया। सहायक कमांडेंट ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को सांप्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए जागरुक करना है। वहीं इस अभियान से सकारात्मक माहौल बनेगा। चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में भी फायदा होगा, ताकि वंचित लोगों की प्रतिभा को सामने लाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए सभी उपायों को अपनाने पर जोर दिया। कहा कि घर परिवार एवं आस-पास के क्षेत्रों में भी व्यापक जनजागरण में अपनी अहम भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, शिक्षक रामशंकर राम, अखिलेश सिंह एवं शाहनवाज हुसैन मैजूद रहे।