औरंगाबाद। विधुत चोरी के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में चोरों की धर पकड़ अभीयान जारी है। इसी सिलसिले में कनिय विधुत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में 14 लोग अवैध तरीके से विधुत पोल पर टोका फसाकर विधुत चोरी करते पकड़े गये हैं जिसमें केशवपुर गांव निवासी लालदेव पासवान, रमेश प्रसाद एवं अखिलेश सिंह के अलावा शेख बिगहा निवासी मो. औरंगजेब, मो. राजन खान, मो. गुलाम शफदर, मो. बारिश, मो. परवेज आलम, मो. इम्तियाज खान, मो. वकील, मो. क्यूम, मो. शमशेर, मो. एजाज अहमद एवं मो. जाहिद हुसैन शामिल है। इन सभी के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि इन सभी के विरुद्ध कनीय विधुत अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
वाहन की टक्कर से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीरDecember 5, 2021
-
दो पक्ष के झगड़े को मुखिया ने निपटायाMarch 22, 2022
-
एसएसबी कोंच ने किया मेगा स्पोर्ट इवेंट का आयोजनMarch 4, 2022