
– डी के यादव
रफीगंज(औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण कराया गया जिसमें सैंकड़ों बच्चों ने टीका लगवाया और खुशी जाहिर की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रखंड के मिडिल स्कूल पौथु, विशंभरपुर, कासमा व भदवा में टीकाकरण कराया गया
जिसमें स्वास्थ्य कर्मी आरती कुमारी, सुनीता सिन्हा, सुमित्रा देवी, विद्या देवी सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। मालूम हो कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 12 से 14 वर्ष तक की आयु के बालकों काे टीका लगाने की शुरुआत की गई है। बायोलाजिकल-ई कंपनी की कोर्बेवेक्स वैक्सीन लगाई जा रही है।
gq6iyg
The team at amcauto.co was always friendly and approachable, which made the entire experience stress-free and enjoyable.