– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के गांधी इंटर हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार को तेतरिया बनाम आँती के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें तेतरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और आँती टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले खेलते हुए आँती की टीम ने 8 ओवर में 96 रन बनाया और जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे तेतरिया ने 9 गेंद शेष रहते ही इस मैच को जीत लिया। इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आँती टीम के खिलाड़ी सचिन को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले तेतरिया टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आर्या अचिंत, कुमारी रिंकू, गौतम कुमार, नवल शर्मा, कोंच पंचायत के उप मुखिया, आयोजनकर्ता नारायण कुमार, विपिन कुमार, लवकुश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।