– डी के यादव
कोंच(गया) प्रखंड क्षेत्र के गौहरपुर पंचायत सिंदुआरी गांव के वार्ड नंबर 8 में लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत पांच कमरे का शौचालय निर्माण कराया गया है जिसमें दो कमरे महिलाओं के लिए, दो कमरे पुरुष के लिए एवं एक कमरा दिव्यांग जनों के लिए तैयार किया गया है। मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य राज किशोर प्रसाद के द्वारा पूर्व में निर्मित सामुदायिक शौचालय परिसर का चाबी महादलित टोला के ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया। इस संबंध में प्रखंड समन्वयक बीरबल कुमार ने बताया कि सभी लोगों को शौचालय उपलब्ध कराया गया है इसे उपयोग करने के लिए बाहर ना जाएं। इस समुदायिक शौचालय को प्रयोग में लाएं और अपने महादलित टोला को साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कहा। सामुदायिक शौचालय का चाभी सुपूर्द लेने में राजेश डोम, प्रियंका डोम, कौशल्या देवी, मंजू देवी, मीना देवी, लालती देवी, रीता देवी, मंजू देवी, सविता देवी, कारी देवी आदि उपस्थिति रहें। इस सुविधा को पाकर महादलित टोला के बहुत सारे महिलाओं ने खुशी जाहिर किया।