
– डी के यादव
कोंच(गया) थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से मारपीट के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 400/21 में तीन माह से मारपीट करने के आरोप में फरार चल रहे जगमोहन यादव उर्फ करीवा को ग्राम खभरा से गिरफ्तार किया गया। वहीं, कांड संख्या 103/22 में मारपीट करने के मामले में एक माह से फरार चल रहे गुड्डू कुमार पिता संजय शर्मा ग्राम रौना को उसके ही गाँव से गिरफ्तार किया गया। एस आई मनोज कुमार, दिना नाथ यादव पुलिस बल के साथ दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोविड 19 जांच करवाया और जेल भेज दिया।