
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अनुमंडल स्तर पर होने वाले वाहनों की नीलामी को लेकर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुये रणनीति तैयार की। दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में वाहनों की नीलामी के लिये प्रथम नीलामी की तिथि 19 जनवरी तथा प्रथम नीलामी के पश्चात अवशेष बचे वाहनों की नीलामी की तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गयी है। एसडीओ ने नीलामी से संबंधित आवश्यक चर्चा करते हुये बैठक ने कहा कि अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन वरीय प्रभार में रहेंगे। उनका सहयोग नगर पर्षद के सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद करेंगे। नीलामी को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये अनुमंडल कार्यालय से भी कर्मियों की तैनाती प्रतिनियुक्ति की जा रही है। नीलामी के अवसर पर उत्पाद विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। नीलामी के लिये प्रखंड कार्यालय के पास पुराना उप कोषागार कार्यालय के खाली पड़े भवन को चिन्हित किया जा रहा है। बैठक में कहा गया कि नीलामी के बारे में व्यापक तौर पर प्रचार -प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग खुला डाक में भाग ले सकें। बैठक में औरंगाबाद जिले के उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।