
औरंगाबाद। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या व लूट के मामले में पकड़े गए एक आरोपी गया ज़िले के सौरभ कुमार सिंह ने भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह को अपना रिश्तेदार बताया था जिस पर मंगलवार को सांसद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आरोपित की बातों को खंडन किया है।
सांसद ने कहा कि यह घटना निंदनीय हैं। घटना के आरोपित से हमारा दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं हैं। मैं उसे पहचानता तक नहीं। यह सब मुझे बदनाम करने की हमारे विरोधियों की साजिश हैं। अपराधियों का किसी धर्म व जाति से वास्ता नहीं होता, बल्कि वे समाज के लिए कोढ़ व इंसानियत के नाम पर धब्बा होते हैं। घटना के आरोपियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो।
गौरतलब हैं कि यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग जिले के अमलेश्वर में एक सराफा दुकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवर भी लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई में सभी आरोपित पकड़े गए थे।