
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । 20 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर की हैं. युवक की पहचान राजेश सिंह के पुत्र शक्ति कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार शक्ति के पिता राजेश सिंह ओबरा प्रखंड के डिंगराही गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक है और वे पत्नी के साथ ओबरा थाना क्षेत्र के महषि गांव में रहते है. शक्ति इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और कुछ दिनों पहले पटना से औरंगाबाद आया था और अपनी दादी के साथ रह रहा था. इस दौरान पीछले कुछ दिनों उसकी दादी की तबियत नरम थी. इसी क्रम में बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि युवक ने फांसी लगा ली है. इसके बाद उसे आनन – फानन में परिजन एवं स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. युवक का एक अन्य छोटा भाई है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं, इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।