– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाऊदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में एक बार फिर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. सीटेट परीक्षा का परिणाम आने के बाद लक्ष्य कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों का जलवा फिर देखने को मिला. लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि यहां से 40 विद्यार्थी ने सीटेट परीक्षा की तैयारी किया था जसमे 32 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है. पिछले वर्ष भी सीटेट की परीक्षा में 63 विद्यार्थी में 53 विद्यार्थी को सफलता मिला था.* सफल होने वाले में दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 16 निवासी मजहर आलम की पत्नी तथा मो. जलीलुद्दीन व जुलेखा खातून दंपति के पुत्री गजला खातून ने 107 अंक, हसपुरा प्रखंड के उच्छहाल बिगहा निवासी संजय सिंह व पिंकी देवी के दंपति के पुत्री तथा हरेश कुमार की पत्नी माया कुमारी 102 अंक, दाउदनगर प्रखंड के पिलछी गांव निवासी जयनंदन सिंह व चिंता देवी दंपति की पुत्री रूना कुमारी ने 95 अंक,ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव निवासी मनोरमा कुमारी ने 94 अंक,दाउदनगर प्रखंड के एकौनी गांव निवासी रोशन कुमार की पत्नी एवं योगेंद्र सिंह व अर्चना देवी दंपति की पुत्री स्वीटी कुमारी ने 92 अंक, रोहतास जिला के नासरीगंज निवासी रंभा कुमारी ने 91अंक, मीनाक्षी कुमारी ने 91अंक, आशा कुमारी (नासरीगंज ) ने 90 अंक,ओबरा प्रखंड के गैनी गांव निवासी सादिक अंसारी व सलमा खातून दंपति के पुत्र रिजवान आलम ने 86 अंक, श्रुति कुमारी 85 अंक, तरारी टोला गावसगढ़ निवासी मनोज कुमार व गुड़िया देवी दंपति की पुत्री रेनू कुमारी ने 85 अंक, अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के तेर्रा गांव निवासी राजेंद्र सिंह व रामपुरी देवी दंपति की पुत्री रागनी कुमारी ने 84 अंक,सुरुचि कुमारी ने 84 अंक,ओबरा प्रखंड के मझयावा गांव निवासी धीरज कुमार की पत्नी तथा संजय कुमार सिंह व सरिता देवी दंपति की पुत्री स्मिता कुमारी कुमारी ने 83 अंक, कुमारी ममता सिंह ने 82 अंक, तरार गांव निवासी राम प्यारे के पत्नी खुशबू कुमारी ने 82 अंक, संजू कुमारी 82 अंक तथा अन्य विद्यार्थी ने बेहतर सफलता प्राप्त किया है. संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने बताया की लक्ष्य कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करने के बाद 470 विद्यार्थियों ने सीटेट के परीक्षा में पास किया है. तथा विभिन्न सरकारी विभागों में 915* विद्यार्थी सफल हो चुके हैं.सफल सभी छात्राओं को एक सेमिनार आयोजित कर सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा. विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय माता-पिता व लक्ष्य कोचिंग सेंटर शिक्षक सौरभ कुमार, हिमांशु शास्त्री संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार आदि को दिया है. संस्था की निदेशक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के माता-पिता को बधाई दिया है. और सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य कामना किया है।