
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अतिक्रमित जमीन पर बने मकान को हटाने की नोटिस पर पहुंचे अतिक्रमणकारियों एवं अंचल कार्यलय कुटुंबा के बड़ा बाबू सुदर्शन कुमार सिंह के बीच कहा सुनी हुई जिसमें अतिक्रमणकारियों ने बड़ा बाबू पर मार-पीट और गाली – गलौज का आरोप लगाया है और अंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा कार्रवाई की मांग की हैं। घटना को लेकर चिल्हियांवा गांव निवासी जयप्रकाश मेहता ने बताया कि अंचल कार्यालय से जमीन अतिक्रमण से संबधित नोटिस प्राप्त हुआ था। इसी सिलसिले में आज कई लोग अंचल कार्यालय पहुंचे थे। जहां नशें में धुत बड़ा बाबू ने एक व्यक्ति विशेष के कहने पर हम लोगों की बात सुनने से इंकार कर दिया और जाति सूचक बात बोला जिसका विरोध करने पर, उन्होंने गाली-गलौज करते हुऐ मारपीट किया जिसमें वह ज़ख्मी हों गया। वहीं मामले में बड़ा बाबू सुदर्शन कुमार सिंह से फ़ोन पर की गई बातचीत के दौरान बताया कि अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण के तहत 42 लोगों पर अतिक्रमण का नोटिस किया गया था जिसमें आज अंचल कार्यालय पर 12-14 लोग पहुंचे हुऐ थे। लेकिन किसी आवश्यक काम से नाजीर अनुपस्थित थे। इस दौरान उनके गैर मौजूदगी में अतिक्रमण से जुड़े व्यक्तियों को जमीन खाली करने का सुझाव दिया। लेकिन मामले दो-तीन व्यक्तियों ने कहा कि उनका उक्त जमीन का रसीद कटता है तो हम अतिक्रमण कैसे हटाएंगे। इस संबध में उन्होने कहा कि ऐसे में आपको वकील से संपर्क कर, सुझाव लेना चाहिए। इसी क्रम में अतिक्रमणकारियों ने उनके साथ मारपीट की हैं। उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी एग्जाम ड्यूटी में हैं। इस कारण उनसे बात नहीं हो पाई है। सीओ से बात करने के पश्चात एसपी को आवेदन सौंपेंगे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के आरोप को बेबुनियाद बताया है।