
औरंगाबाद। बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। सरकार व पुलिस अवैध शराब के कारोबार को काबू करने के लिये योजनाएं बनाती रहती है, लेकिन तस्कर ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ की तर्ज पर कारोबार कर रहे हैं। लिहाज़ा सूबे में शराब का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। ताजा घटना औरंगाबाद ज़िले के बारूण थाना का है। जहां की पुलिस ने एक ट्रक से लदे भारी मात्रा में शराब जब्त किया हैं जिसका कुल मात्रा 5620 लीटर है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्म ने बताया कि नशा मुक्ति को लेकर चलाएं जा रहें सघन जांच अभियान में बारूण चेक पोस्ट पर एक ट्रक को रोककर तालाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। तब तक मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया जिसमें 5620 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।