
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है जिसके मद्देनजर राज्य में शराब की बिक्री, उत्पादन और सेवन पर रोक लगा दी गयी हैं। इसी सिलसिले में बता दें कि एक ओर जहां सरकार व सरकारी आलाधिकारी शराबंदी की सफलता पर वाह वाही बटोर रहे हैं तो, दूसरी ओर कानून को ताक पर रखकर नशे में हंगामा करता विद्युत विभाग के एक कार्यालय सहायक को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरेन्द्र कुमार सिंह के रूप में की गई है। वैसे तो वह वह मूल रूप से अरवल ज़िले के कलेर का रहने वाले है। यहां वह देव विद्युत स्टेशन में कार्यालय सहायक के तौर पर पदस्थापित है। इसके स्वास्थ्य जांच में डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की है। वहीं उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।






