– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया ) प्रखंड क्षेत्र के आंती थाना के प्रांगण में आंती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आंती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने सरस्वती पूजा के लिए निर्देश दिया कि बिना गैर लाइसेंस के मूर्ति स्थापित नहीं करें। डीजे बाजा पुरी तरह प्रतिबंध रहेगा। डीजे बाजा रखने वाले को भी निर्देश दिया गया कि जिन लोगों द्वारा डीजे बाजा भाड़े पर चलाया जाता है उन्हें 2 तारीख तक अपनी डीजे बाजा से संबंधित आवेदन जमा करने का आदेश दिया।
वहीं, मूर्ति विसर्जन करने के लिए सभी पूजा समिति को एक अभिभावक को रखकर 7 तारीख को शाम 4 बजे तक हर हाल में मूर्ति विसर्जन कर दें। विसर्जन के समय हर जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। सभी जगहों से पूजा समिति के सदस्य के कोविड 19 को लेकर सजगता से पूजा करें। डीजे बाजा न बजावें। सरकार की नियमावली को पालन कर पूजा करने का निर्देश दिया। वहीं, शराब और बाल विवाह रोकने के लिए भी चर्चा हुई। मौके पर चबुरा मुखिया संजय यादव,तिनेरी पंचायत के सरपंच पति शाहिद शाही, समाज सेवी शंभू यादव सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।