
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज (औरंगाबाद) अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ औरंगाबाद के बैनर तले आयोजित दांगी मेघा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का पुरस्कार वितरण रफीगंज प्रखंड के ग्राम ढोसिला में किया गया। इस परीक्षा में 207 विद्यार्थियों ने फार्म भरा था। परंतु 201 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। परीक्षाफल उपरांत दोनों ग्रुप ए -(8,9,10) और ग्रुप बी (6,7) से टॉप टेन को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि जय प्रकाश दाँगी (प्रदेश कोषाध्यक्ष बिहार), विजय दाँगी (जिलाध्यक्ष गया) और विशिष्ट अतिथि वीर वीरेंद्र दाँगी (राष्ट्रीय महासचिव अ.भा. दाँगी क्ष.संघ भारत) के अलावा जिला अध्यक्ष दयानन्द प्रसाद, जिलामहामंत्री दाँगी जयनंदन वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रामकृपाल दाँगी, प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा नियंत्रक डॉ. रामाकांत दांगी उनके सहयोगी उपेंद्र वर्मा, जिला मिडिया प्रभारी नागेंद्र दाँगी,जिला चुनाव समिति के सदस्यगण एवं जिला और प्रखंड के सभी पदाधिकारीगण , औरंगाबाद जिला समिति के सदस्यगण के अलावा जिले के सैकड़ो दांगीजन उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दयानन्द प्रसाद दाँगी ने तथा संचालन दाँगी रामकिशोर भारती( प्रदेश उपाध्यक्ष,बिहार) ने किया।







