डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल निमनाही सुर्य मंदिर में समिति के लोग अभी से ही बैठक कर अलग – अलग ढंग से साफ – सफाई में जुट गये हैं। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि कमिटी के द्वारा छठ व्रतियों के सुविधा के लिए साफ सफाई के साथ साथ साउंड व लाइट की व्यवस्था में भी हमलोग जुटे हुए हैं क्योंकि इस कार्तिकी छठ अधिक लोग करते हैं जिसके कारण घाटो पर भीड़ भी ज्यादा होती है। वहीं, सक्रिय सदस्य श्रीधर कुमार ने बताया कि छठ व्रतियों के सुविधा के लिए हमलोग हर सम्भव प्रयासरत हैं। सिंघड़ा, तुतुरखी, निमड़ी गांव के लोगों ने लगन के साथ काम कर रहे हैैं। इस कार्य में रमेश शर्मा, अमरेश कुमार, श्रीधर शर्मा, बबन सिंह, अनुग्रह सिंह, पंकज शर्मा आदि सोमवार से पुरी टीम साफ सफाई कार्य में जुट जायेगी। कुछ लोग अन्य कार्य में लगे हुए हैं। पिछले वर्ष से भी इस बार बेहतर व्यवस्था होगी और छठ व्रतियों को अधिक सुविधा मिलेगी। वही , प्रखंड विकास पदाधिकारी का ध्यान निमनाही सुर्य मंदिर पर होगा तो और व्रतियों के लिए अच्छा व्यवस्था होगा।