मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद) बैखौफ चोर आज कल दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जा रहे है जिससे गांव से लेकर शहर तक इन चोरों की आंतक से लोग परेशान हैं। इसी सिलसिले में जिला मुख्यालय के महाराजगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। इस मामले में बराटपुर निवासी पीड़ित बासुदेव मेहता के पुत्र अमर उजाला ने बताया कि उस जगह वह अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक खड़ी कर गया था जब वापस आया तो देखा की उनकी बाइक वहां से गायब थी। इस दौरान काफ़ी खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिला जिसकी सूचना उसने नगर थाना की पुलिस को दी है। और कार्यवाई की मांग की है। चोरी गई बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02 आर 1192 हैं।