औरंगाबाद। अवैध बालू लदा दो ट्रक को बारूण पुलिस ने जब्त किया है। इस दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य पुलिस को देख मौके से भागने में सफल रहे। इस दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के रहरा गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में की गई है। वहीं इसके बाद खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जहां गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार चालक की छानबीन की जा रही हैं। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के ऐनीकाट से दो अवैध बालू लदा ट्रक को जब्त किया गया। वहीं मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।गौरतलब हैं कि रोजाना अवैध बालू का उठाव होने से नदी के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। जहां बालू माफियाओं को इस अवैध धंधे से प्रतिदिन लाखों रूपये का फायदा हो रहा है वहीं सरकार को लाखाें रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा हैं।
ダッチワイフ ロリ ダッチワイフのような生活はあなたが面白い性交をすることを保証します