
औरंगाबाद। एनटीपीसी खैरा थाने के अंतर्गत सुरार गांव में पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद जीते प्रतिनिधि के सैकड़ों समर्थकों द्वारा सुरार गांव निवासी शैलेश कुमार के साथ विजय जुलूस के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में वादी शैलेश कुमार के द्वारा ज्ञात और अज्ञात करीब 100 लोगों के विरुद्ध विजय जुलूस के दौरान मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।