औरंगाबाद। भारत के दो महान नेताओं के जयंति पर रफीगंज कासमा रोड स्थित जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के पार्टी कार्यालय में बापू व शास्त्री के कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस विशेष मौके पर दोनो महापुरषों के तैल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत प्रदेश महासचिव सह किसान प्रकोष्ठ प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि जहां महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। विश्व को सत्य अहिंसा व शांति की प्रेरणा दी वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हर परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहे और आखिरकार मातृभूमि के लिए जान निछावर किये। हम सभी को इन दोनों महापुरुषों के शुझाए गए आदर्शों को अपनाना चाहिए। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी व शास्त्री का महत्वपूर्ण योगदान था तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। कहा कि त्याग और सादगी के प्रतीक शास्त्री हमेशा ईमानदानरी के पैरोकार रहे। उनका जय जवान, जय किसान का नारा मील का पत्थर साबित हुआ। वह आज भी युवा पीढ़ी के आदर्श हैं। हम सभी को इन दोनों महापुरुषों के बताए रास्तों पर चलना ही इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर रमेश कुमार, पप्पू कुमार, धीरेंद्र यादव, संजय सिंह, रंजीत कुमार, प्रभात कुमार, महेश प्रसाद, मो. हारून सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर वाहन जांचJanuary 18, 2022
-
विद्युत चोरी करते पकड़े गये तीन, लगाया गया जुर्मानाApril 28, 2022
-
मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहरामOctober 25, 2022