डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के ग्राम पंचायत अदई अंतर्गत ग्राम बाली मठिया में शनिवार को आए आंधी तूफान में देवी मंदिर के पास लगा वर्षो पुराना पेड़ पास स्थित घर पर गिर गया जिससे मोती दास का घर क्षतिग्रस्त हो गया और घर में रखे गए सामान बर्बाद हो गए। गनीमत रही कि वहां आदमी उपस्थित नही थे। जिससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।