औरंगाबाद। बारूण थाना की पुलिस द्वारा दो ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाएं जा रहें सघन जांच अभियान में देर रात्रि थाना अंतर्गत चेक पोस्ट से दो ओवरलोड बालू से लदा ट्रक जब्त किया गया है। जब्त ट्रक को परिवहन विभाग ने फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में रखा गया हैं जिनके मालिकों को लाखों का जुर्माना लगाया गया है। वहीं ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।