विविध

भागवत कथा के समापन पर किया गया भंडारा

कुटुंबा (औरंगाबाद ) कुटुंबा प्रखंड स्थित मांडर गोपाल गांव में सिन्हा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ. रामाधार सिंह के आवास पर साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा के समापन के अवसर पर आयोजित भंडारा में जिले के लब्ध प्रतिष्ठित प्राध्यापकों साहित्यकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

सिन्हा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, सिद्धेश्वर विद्यार्थी,  कवि धनंजय जयपुरी, लेखक राम किशोर सिंह, डॉ. हनुमान राम, डॉ संजीव रंजन, मुरलीधर मिश्रा, कृष्णदेव पांडेय, अर्जुन सिंह, डॉ शिवपूजन सिंह, सीनेश सिंह गजलकार हिमांशु चक्रपाणि, सामयिक साहित्य संवाद के प्रदेश संयोजक सुरेश विद्यार्थी व अन्य अतिथियों को तिलक लगाकर, धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से धार्मिक समरसता के साथ-साथ भाईचारा प्रेम एवं सहिष्णुता को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ भागवत कथा के माध्यम से हमारे पौराणिक संस्कृति आख्यानको की सम्यक जानकारी भी मिलती है। विदित हो कि कलिकाल के आगमन के प्रथम चरण में ही नैमीषारण्य में सुकदेव जी महाराज ने भागवत कथा को अपने मुखारविंद से कही थी जिसका श्रवण अत्यंत फलदाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer