विविध

निःशुल्क स्वास्थ्य सह रक्तदान शिविर का लगा मेला

         – डी के यादव

मगध हेडलाइंस: रफीगंज(औरंगाबाद) प्रखंड स्थित ग्राम औरवां में स्व. राम विजय महतो की स्मृति में पूर्व प्रायोजित निःशुल्क स्वास्थ्य सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य तरीके से आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नीता अग्रवाल (क्षेत्रीय अपर निर्देशक स्वास्थ्य सेवाएं, मगध प्रमंडल गया) की उपस्थिति में विशिष्ठ अतिथि डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद (सिविल सर्जन, औरंगाबाद), डॉ किशोर कुमार (अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, औरंगाबाद), डॉ रविरंजन कुमार (संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी) एवं डॉ अरविंद कुमार सिंह (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रफीगंज) के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों को माला पहनाकर मंच पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में मंच का अध्यक्षता विकास कुमार सिंह एवं संचालन डॉ मनोज कुमार शर्मा (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी) ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर में 20 अलग – अलग प्रकार के रोगों के उपचार हेतु काउंटर बनाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध आंख अस्पताल डॉर्ड, दाउदनगर के मैनेजर मनोज कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने हमेशा की तरह अपनी महत्ती भूमिका शिविर में निभाई। बस्टल फार्मासियुस्टीकल्स के निर्देशक डॉ विभूति कुमार के द्वारा प्रचुर मात्रा में दवाओं को उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता विकाश कुमार सिंह ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर निःशुल्क तौर पर अपने दादाजी के स्मृति में वर्ष 2018 से अब तक सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।स्वास्थ्य कर्मी डी के यादव, सुनील कुमार वर्मा (जदयू प्रखंड अध्यक्ष), विवेक कुमार सिंह एवं राजीव रंजन पांडेय ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। आयोजनकर्ता के छोटे भाई शिक्षक सह समाजसेवी अभय कुमार ने रक्तदान हेतु सभी दाताओं का आभार जताते हुए कहा कि आनेवाले वर्षों में और भी कई प्रकार के सामाजिक कार्यों हेतु सभी ग्रामवासी तत्पर रहेंगे। इस शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सक डॉ शशि कुमार, डॉ नुरुल इस्लाम, डॉ यदुनंदन शर्मा, डॉ शैलेजा कुमारी, रक्तदान हेतु सुरेंद्र कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम, सैयद मो नदीम (लैब टेक्नीशियन), रफीगंज स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, देव स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकाश रंजन, अमृत कुमार सिन्हा, राजीव रंजन चौहान, रंजीत कुमार पंडित, कुमार राहुल, अंबा के सभी डाटा ऑपरेटर तथा एएनएम में राधा कुमारी, रेणु कुमारी, सविता कुमारी, हिरामोती कुमारी, शांति कुमारी सिन्हा, बिरंजू कुमारी, गिरिजा कुमारी, सावित्री कुमारी, प्राणपति कुमारी, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी एवं कुटुंबा से आए हुए आशा फैसिलिटेटर सुषमा कुमारी, आशा अनिता कुमारी, रीना तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। इस शिविर में 125 लोगों का आंख जांच हुई जिसमें 42 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए और इन्हे मंगलवार को डॉर्ड अस्पताल ले जाकर मुफ़्त ऑपरेशन कराया जाएगा। लगभग 200 लोगों का शुगर जांच एवं 20 लोगों का कोविड टीकाकरण तथा लगभग 410 अन्य मरीजों की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समारोह के मौके पर डॉ रामभजन प्रसाद, कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार , रफीगंज प्रमुख व उपप्रमुख, रफीगंज नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, संत प्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया सिद्धनाथ मिश्रा, पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया एस शहजादा शाही, उमेश मेहता, पिंटू मेहता, पुरुषोत्तम कुमार, आनंद कुमार, प्रमोद मिश्रा, राकेश सिंह सिसौदिया, अख्तर हुसैन, सरफराज यूसुफ, कुंदन कुमार, शक्ति महाकाल, दीपक कुमार एवं अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer