
मगध हेडलाइंस : बारूण (औरंगाबाद): विद्युत विभाग द्वारा चोरी के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में बारूण थाना अंतर्गत खेमदा बारूण गांव जांच टीम द्वारा छापेमारी की गई जहां तीन व्यक्तियों को अवैध रूप से विद्युत की चोरी करते पकड़े गए जिनके खिलाफ़ मामला दर्ज 1 लाख 14 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया गया हैं। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में कनिय विद्युत अभियंता मनोज कुमार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने बताया है कि जांच टीम द्वारा की गई छापेमारी में उस गांव के तीन लोग अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिसमें शशिकांत गुप्ता को 52 हजार, कृष्ण कांत सांव को 49 हज़ार एवं भोला सांव को 13 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया हैं। वहीं मामले में मुकदमा दर्ज़ कर छानबीन की जा रही हैं।