
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर व देव रोड में उमगा सूर्य मंदिर के समीप बुधवार को पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों के ने दो बाइक सवार को लाठी डंडा से प्रहार कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया। बताया जाता है कि जुड़ाही निवासी अंकुश कुमार और मनोरंजन कुमार दोनो बाइक से मदनपुर जा रहे थे।तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने आचानक हमला कर दिया और अंधाधुन लाठी डंडे की प्रहार से बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जख्मी व्यक्ति ने बताया हम दोनों बाइक से शिवगंज दुकान जा रहे थे तभी उमगा सूर्य मंदिर के समीप के पास घात लगाए बैठे सात से आठ की संख्या में अपराधियों ने हमला बोल दिया। लाठी डंडा और चैन से मारपीट कर सर फोड़ दिया है। अपराधियों में से एक की पहचान जुराही निवासी मोहित कुमार गुप्ता के रूप में किया गया है। जबकि सात अन्य अज्ञात लोग शामिल थे। मामले की सूचना मदनपुर थाने को दे दी गई है।