
औरंगाबाद। अपराध नियंत्रण एवं कानून का राज कायम करने फेसर थाना परिसर में गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों को परेड कराया गया। इस दौरान रजिस्टर में अंकित लोगों के नामों एवं उनके आचरणों का भौतिक सत्यापन किया गया। जो विभिन्न अपराधों में दोषी हैं। थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए रजिस्टर में अंकित लोगों के आचरण का भौतिक सत्यापन किया गया। वहीं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं। साथ ही अपील की गई हैं कि पुलिस हर पल आपके साथ है। हम चाहते हैं कि आप सुरक्षित व आनंदित रहे जिसके लिए सभी को पुलिस को सहयोग करने की जरूरत हैं। कहा कि बहुत सारे लोग गलत कार्य छोड़कर सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं जिनका नाम गुंडा पंजी से विलोपन के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र समर्पित किया जाएगा।







