विविध

महाशिवरात्रि पूजा के मौके पर अखंड कीर्तन का हुआ शुभारंभ

डी के यादव
मगध हेडलाइंस(औरंगाबाद) रफीगंज। प्रखण्ड स्थित ग्राम बदोपुर में महा शिवरात्रि पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार को अखंड कीर्तन समारोह का शुभारंभ हुआ। ग्राम बदोपुर के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से जिसमें अध्यक्ष नंदू प्रजापत, उपाध्यक्ष अनुज यादव, सचिव विनय यादव, उपसचिव नरसिंह रवानी, कोषाध्यक्ष समीर कुमार एवं बिगन चौधरी के द्वारा अखंड कीर्तन समारोह का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए अभय कुमार (शिक्षक सह समाजसेवी) ने बताया कि कोविड काल उपरांत ग्राम बदोपुर के सर्वांगीण विकास तथा सामाजिक एकता के पुनर्स्थापन हेतु अखंड-कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है। ग्रामीणों के सहयोग से बदोपुर खेल मैदान के समीप शिव मंदिर परिसर में भव्य पांडाल के निर्माण के साथ ही अखंड श्रोता के रूप में उमेश कुमार सिंह, मुंद्रिका प्रजापत, विनय यादव, संजीत दांगी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। आयोजनकर्ता समूह के सदस्य हरेंद्र दांगी ने बताया कि आज सनातन विधि से पूजा-पाठ के उपरांत अखंड कि शुरुआत की गई, जिसे 24 घंटों की समाप्ति के बाद कलश का विसर्जन हर्ष और उल्लास के साथ किया जाएगा। मौके पर मौजूद शिक्षक सह समाजसेवी अभय कुमार ने समारोह के आयोजन हेतु सभी ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक व आध्यात्मिक समारोह से ही एक सभ्य और विकसित समाज का पुनर्निर्माण संभव है। इस शुभ मौके पर निरंजन उर्फ दारा सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, अमरेंद्र कुमार चौधरी, मोगल प्रसाद, मुलायम यादव, प्रमोद दांगी, साकेत दांगी, सोनू कुमार, मोनू कुमार, सुमित शर्मा, राहुल प्रजापत, प्रभात कुमार, रौशन कुमार इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer