–डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरदुआ के समीप कोंच टिकारी मुख्य पथ पर बारात जा रहे बाइक सवार तीन लोग गिरकर घायल हो गए जिसे अनुमंडल अस्पताल टिकारी में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। वहीं, एक को परिजन शेरघाटी इलाज के लिए ले गए हैं।जानकारी देते हुए गौतम यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम ग्राम कठौतिया से मो. अनीस अंसारी के घर से उनके पुत्र मो. साज़िद का बारात टिकारी के लिए प्रस्थान किया था। जिसमें कठौतिया के मो. सलीम का पुत्र शाहनवाज अंसारी (13), मो. इरफान का पुत्र राजा आलम (15), मो. खुर्शीद का पुत्र सवीर अंसारी (17) एक ही पल्सर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब मर्दुआ गांव के समीप पुल के पास पहुंचे तो ये लोग संतुलन खो बैठे और जाकर सड़क से नीचे जा गिरे और तीनों घायल हो गए। बारात जा रहे अन्य लोगों के सहयोग से टिकारी अस्पताल में भर्त्ती कराया गया। जहां दो को गया मेडिकल कॉलेज में तथा एक को शेरघाटी के लिए रेफर कर दिया गया।