
औरंगाबाद। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़े गए तीन मुखिया प्रत्याशी। यह मामला बारूण थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत मुखिया प्रत्याशी प्रवेश पासवान का है जिन्होंने अपने पंचायत के इटहट गांव में सैकड़ों समर्थकों को पार्टी देते पकड़े गए। वहीं, भोपतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बाबूराम यादव एवं जनेश्वर पासवान अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र सिरिस के समीप अपने सैकड़ों समर्थकों को पार्टी देते पकड़े गए जिनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचाना प्राप्त हुई की इन स्थानों पर मुखियां प्रत्याशियों द्वारा सैकड़ों समर्थकों को पार्टी दिया जा रहा हैं जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामला को सत्य पाया और तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानून को उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं होगी। पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर संबंधित को जेल भी भेजा जा सकता है और वहीं, जुर्माना लगाया जा सकता है।