औरंगाबाद। फेसर थाना की पुलिस द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी करने के आरोपित दुकानदार इब्राहिमपुर गांव निवासी श्याम विलास सांव के पुत्र संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उसे बुधवार को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह को खाद की कालाबाजी होने की शिकायत मिली थी जिसके आलोक में छापेमारी की गयी जहां मामला सत्य पाया गया। इस दौरान दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर खाद बिक्री समेत अन्य अनियमितता पाई। इसके बाद दुकानदार के खिलाफ़ संबंधित धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि खाद की कालाबाजारी के आरोप में कृषि पदाधिकारी द्वारा दर्ज मुकदमा में दुकान को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इसकी पुष्टि करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।