औरंगाबाद। जमीनी विवाद में अपराधियों ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना फेसर थाना अंतर्गत मौला नगर गांव की है। जहां मृत युवक 45 वर्षीय मोहम्मद इश्तियाक उसी गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को मोहम्मद इश्तियाक जिस जमीन के लिए लड़ाई था, उसके कुछ दस्तावेज लेकर फेसर थाना पहुंचे थे, जहां से लौटने के बाद अपराधियों ने उसके घर पर हमला कर दिया। जमकर लाठी-डंडे से मोहम्मद इश्तियाक व उसके बेटे समेत परिवार के तीन से चार लोगों की पिटाई कर दी।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद मो. इश्तियाक को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही मो. इश्तेयाक ने गया मगध मेडिकल कॉलेज में देर रात दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, मृत युवक के जमीन को गांव के ही इश्तियाक, महेन्द्र, तौफिक, रफीक ने कब्जा कर लिया है। इसको लेकर कई दिनों से मो. इश्तियाक लड़ाई लड़ रहा था। पहले भी मामले को लेकर कई बार मारपीट हो चुका है। रविवार को इश्तियाक को थाना जाने से खफा अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि उस गांव निवासी मोहम्मद इश्तियाक मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। इस घटना में पांच से छह लोग नामजद अभियुक्त बनाएं गये है जिनकी छानबीन की जा रही है।