– रामविनय सिंह –
औरंगाबाद। नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में दो आरोपियों को गोह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों में गया जिले के कोच थाना क्षेत्र अंतर्गत कोच गांव निवासी पप्पू कुमार एवं उस थाना क्षेत्र के ही अहियापुर गांव निवासी विकास कुमार हैं. इन दोनों के विरुद्ध 04.09.21 को एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था, तब से ये दोनों मामले में फरार चल रहे थे. इसी क्रम में सोमवार की शाम दोनों पकड़े गए. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहृण मामले में पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध गोह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें घटना का उल्लेख करते हुऐ दोनों को नामजद आरोपी बनाया था जबकि ये दोनों लंबे से मामले में फरार थे. छापेमारी के दौरान अपहृता को विकास कुमार के घर से बरामद किया गया। वहीं मामले में आरोपित पप्पू कुमार भी पकड़ा गया जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।