– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एनएच – 19 पर बने जर्जर फुट ओवर ब्रिज को हटवा दिया गया। मामला औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराईन मोड़ की है। जहां वर्षो पहले निर्मित फुट ओवर ब्रिज को सदर एसडीओ के निर्देश पर इंजीनियरों की देखरेख में हटवा दिया गया। दरअसल उक्त ब्रिज काफी पुराना हो चुका था और जर्जर अवस्था में था, जिसे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती थी। एनएचआई की तरफ से ब्रिज का रखरखाव न होने की वजह से जर्जर हो गया था जिसके कारण उक्त ब्रिज का इस्तेमाल सामान्यतः न के बराबर था। लेकिन एनएच पर होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ब्रिज को हटवा दिया गया। हालांकि इस दौरान एनएच – 19 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसे किसी तरह घंटों बाद रास्ता सामान्य हुआ। संबधित पदाधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि के दृष्टीकोण से जर्जर फुट ओवर ब्रिज को हटवाया गया है , एनएच -19 के बीचों बीच होने के कारण हादसा की संभावना बनी हुईं थी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि उक्त जर्जर ब्रिज को हटवा दिया जाए जिसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान काफ़ी मशक्कत करना पड़ा।