मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। डीआईओ के टीम को बड़ी सफ़लता मिली हैं जिसमे ज़िले के एक टॉप – 10 इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया बदमाश उपहारा थाना क्षेत्र के डरवां गांव निवासी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव हैं। इसके विरुद्ध औरंगाबाद एवं गया ज़िले में विभिन्न थानों में हत्या सहित आर्म्स के कांड दर्ज हैं। यह पिछ्ले काफ़ी दिनों से फरार था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर डीआईओ प्रभारी राम इकबाल यादव के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के द्वारा की गई। प्रेसवार्ता के जानकारी देते हुऐ पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध औरंगाबाद एवं गया ज़िले के चार कंडो में हत्या सहित आर्म्स का मामला दर्ज़ हैं, यह पिछ्ले काफ़ी दिनों से फरार चल रहा था। इस पर बिहार सरकार ने 25000 रूपये के इनाम की घोषणा की थी। इसी क्रम में तकनीकी श्रोतों से आसूचना प्राप्त हुआ कि औरंगाबाद जिला के कुख्यात टॉप-10 अपराधकर्मी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव जकिसी बड़ी घटना को कारित करने हेतु गोह थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार बर्मा में सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुये भीमा को गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Check Also
Close
-
ग्राहकों से दुर्व्यवहार पर जिला जज ने बैंक कर्मियों को दी सख़्त चेतावनीSeptember 9, 2023
-
पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावासDecember 5, 2024