– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस : अंबा (औरंगाबाद)। प्रखंड क्षेत्र के डुमरा पंचायत अंतर्गत बेलाई गांव की महिला का फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मंगलवार को देर रात की बताई जा रही है। मृतका की पहचान राजकिशोर भुइयां की पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका की मां गीता देवी ने अंबा थाना में आवेदन देकर अपने दामाद राजकिशोर भुइयां पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में हिंदू रीति रिवाज से अपनी बेटी की शादी की थी। वहीं राजकिशोर भुइयां ने बताया कि मंगलवार की शाम पत्नी के साथ मामूली विवाद हुई थी। इसके पश्चात वह अपने गांव में हो रहे यीशु मसीह के सत्संग में शामिल होने चला गया। जब वह रात देर रात वापस घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तब परिजन और आसपास के लोगों को इकट्ठा कर दरवाजा तोड़ा गया। उसने बताया कि घर के अंदर जाने पर देखा कि उसकी पत्नी की लाश दुपट्टे के फंदे के सहारे छत से लटकी हुई है। सूचना मिलने पर अंबा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में राजकिशोर भुइयां की गिरफ्तारी की गई है।