मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिला पार्षद सह राजद वरीय नेता शशि भूषण शर्मा ने नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में रविवार की अहले सुबह अंतिम सांस ली। विगत कई दिनों से उन्हें तबीयत बिगड़ने पर देश की राजधानी स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला पार्षद के निधन से ज़िले की राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके निधन से राजद नेता काफी मर्माहत हैं।
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल समेत कई राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि शशि भूषण शर्मा के असामायिक निधन से मर्माहत और निःशब्द हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा इस मुश्किल घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि शशि भूषण शर्मा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नीति सिद्धांतों पर चलने का उन्होंने काम किया था। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। वे दूसरी बार लागतार जिला पार्षद सदस्य निर्वाचित हुए। वर्तमान में देव से जिला पार्षद थे।
thanks for the information S1 Sistem informasi