
मगध हेडलाइंस: मदनपुर ( औरंगाबाद ) मदनपुर के सलैया थाना के पिरवां पंचायत के सोनारचक में पांच किशोरों की गुरूवार को स्नान के दौरान एक तालाब में डुबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवारों से मिलने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव एवं पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह पहुंचे। जहां पीड़ितों से मिलकर उन्हें यथासंभव मदद का सांत्वना दिया। वहीं मौके पर सहयोग राशि भी प्रदान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को इस घटना से अवगत कराया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक पीड़ितों को अर्थिक मदद मिल सके। सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह अत्यंत ही दुखद घटना है। ईश्वर इस दुःख की घड़ी में पीड़ितों को धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेन्दु, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, मुखिया वह राजद नेता शहजाद शाही, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उदय यादव को सहयोग राशि संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इसके अलावा राजद विधायक निहालुद्दीन, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ उर्फ डब्लू सिंह, प्रदेश सचिव सह जिला पार्षद प्रतिनिधि ई. सुबोध कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, अनिल यादव, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव, राजद के वरिष्ठ नेता इंदल कुमार, सदर प्रखंड उप प्रमुख बादशाह प्रसाद यादव, मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, राजद नेता संजय यादव एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित कई जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोनरचक गांव पहुंचे जिन्होंने इस दौरान प्रत्येक मृतक किशोरों के परिजनों को चार – चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।