विविध

कांवरियों के लिए भव्य धर्मशाला बनाएगी नीलकंठ महादेव सेवा समिति , आधुनिक सुविधाओं से होगा परिपूर्ण 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाबा धाम जाने वाले लाखों कांवरियों के सुविधाओं के मद्देनजर 61 डिसमिल जमीन में भव्य धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया है जिसको लेकर जमीन खरीद की गई है। यह निर्माण कार्य बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर झारखंड के देवघर स्थित नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद द्वारा किया जाएगा जो सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इस संबध में नीलकंठ महादेव सेवा समिति के संस्थापक लखन प्रसाद गुप्ता एवं नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित एक निजी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समिति द्वारा 61 डिसमिल जमीन की खरीदारी की गई है। यह जमीन बांका जिला स्थित कुमारसार नदी से लगभग 3 किलोमीटर आगे जोरी पार में खरीदा गया है जो औरंगाबाद जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि समिति वर्ष 2019 से बाबा धाम जाने वाले कांवरिया पथ में अस्थायी रूप से शिविर लगाकर सावन माह में निःशुल्क रूप से सेवा कर रही है लेकिन समिति शुरू से ही पूरे वर्ष कांवरियों की सेवा करने के उद्देश्य से कार्य कर रही थी। क्योंकि पूरे वर्ष कांवरिया बाबा धाम जाते रहते हैं। इसी के मद्देनजर कांवरिया पथ में जमीन की खरीदारी की गई है जहां अभी बाउंड्री और गेट लगाने का कार्य चल रहा है। यहां पर बहुत जल्द ही एक भव्य धर्मशाला बनाया जाएगा जहां कांवरियों को हर तरह की सुविधा निशुल्क रूप से मुहैया कराई जाएगी। लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समिति द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य में संजय कुमार, जयराम केशरी, पवन कुमार, अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार उर्फ बाबू, डॉ प्रदीप, मधुप गुप्ता आदि का भी बहुत अहम योगदान है। ये सभी लोग दिन-रात समिति के लिए कार्य किए हैं। विदित हो कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति अपने शिविर के माध्यम से कांवरियों के रहने, खाने-पीने, शौचालय, चिकित्सा, भक्ति जागरण आदि की व्यवस्था निशुल्क रूप से करती है।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer