प्रशासनिक

सामुदायिक पुलिसिंग से ग्रामीणों के साथ बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एसपी की पहल, बच्चों और ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सामुदायिक पुलिसिंग के मद्देनजर आज जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव छूछियां – दुलारे में स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन एवं खेल सामग्रियों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार द्वारा किया गया। मौक़े पर स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों एवं ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। इस सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों से बेहतर समन्वय और संपर्क बनाना है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बेहतर समन्वय और संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों नक्सल गतिविधियों से दूर रखा जाए और सुविधाएं पहुंचाने में सरकार को मदद मिल सके। वहीं नक्सलियों को भी कमजोर किया जा सके। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने गांव की समस्याओं को जानने के साथ ही इलाके के बारे में जानकारी लिया। वहीं ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी बातें कहीं। अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ने इस दौरान ग्रामीणों को बताया कि वह उनके परिवार का हिस्सा है, जो उनका और उनके परिवार का भला चाहते हैं। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान, थानाध्यक्ष पवन कुमार, मुखिया विजेन्द्र कुमार यादव, सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer