मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। ज़िले के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गुरूवार की देर शाम तक अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, सदर एसडीओ विजयंत एवं सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने संयुक्त रूप से रूट चार्ट के अनुसार जिला मुख्यालय के सभी पंडालों यथा इलाकों का निरीक्षण किया तथा पैदल मार्च कर विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं मौके पर शहरवासियों से आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ दुर्गा पूजा का पर्व मनाने की अपील की गयी है। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना को सूचना देने की अपील की गयी। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नियत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतार बद्ध होकर चल रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने कहा कि शांति के उद्देश्य से जवानों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। त्योहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सदर एसडीओ विजयंत ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों से सावधान एवं शांति प्रिय आवाम में कानून के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराना है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा में सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे। पूजा स्थलों के आस-पास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। सदर एसडीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि पूजा में शरारती तत्वों व अफ़वाह फैलाने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं जिसमें महिला पुलिस भी शामिल होंगी। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित सैकड़ो सुरक्षा बल फ्लैग मार्च में शामिल रहे।