मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । अगामी नौ सितंबर को अयोजित होने वाले राष्ट्रिय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में बैठक किया जिसमें सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी तथा सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी के साथ बैठक कर उनके द्वारा अपने-अपने न्यायालय स्तर से की गयी तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में लोक अदालत की तैयारियों को लेकर किये गये कार्य से सचिव को अवगत करवाया । साथ ही बताया कि न्यायालय द्वारा बड़े पैमाने पर नोटिस तैयार कराते हुये संबंधित पक्षकारों को तामिला कराने हेतु कार्रवाई की गयी है जिसका प्रतिफल ज्यादा से ज्यादा लोक अदालत के माध्यम से वादों के निस्तारण में मिलने की संभावना है।
सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि जिन सुलहनीय वादों में नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई नहीं की गयी है, उन्हें विषेश रूप से चिन्हित करते हुए नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई करें। सचिव द्वारा बताया गया कि लोक अदालत के लिए 22 दिनों का मात्र समय रह गया है, ऐसी परिस्थिति में अधिक से अधिक लोगों तक नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर लिया जाए। इस बैठक में सुकुल राम, सौरभ सिंह, माधवी सिंह, योगेश कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश नारायण सिंह शोभित सौरव एवं साद रज्जाक ने अपने-अपने न्यायालय में लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अद्यतन स्थिति से सचिव को अवगत कराया गया। सचिव द्वारा आमजन से भी अपील किया गया कि लोक अदालत के लिए कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर, कोई भी पक्षकार अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण करा सकते हैं।