विविध

प्राधिकार के सचिव बने एडीजे तीन, पदोन्नति पर न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने दिया बधाई 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पटना उच्च न्यायालय द्वारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर का पदोन्नति किया गया है, अब वह स्थानांतरण के बाद व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में ही अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे जिसको लेकर मंगलवार को प्राधिकार के प्रकोष्ठ में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने सचिव को पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण किया. वहीं सचिव के रूप में बिताये गये उनके लगभग दो साल आठ माह के कार्यकाल को सराहा गया. साथ ही कहा कि लोक अदालत के मध्यम से न्यायालय में मुकदमों का बोझ कम करने के लिए पूरी तत्परता से काम किया. वह हर जिम्मेदारी आगे बढ़कर निभाते थे. उम्मीद जताई कि नई जिम्मेदारी के साथ वह नए आयाम स्थापित करेंगे। सचिव ने कहा आप सभी से मुझे महत्वपूर्ण सहयोग मिला है. आशा करता हू कि अगले सचिव से आप सभी को पूर्ण सहयोग मिलेगा और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का वातावरण बनाया गया है, उसे जारी रखेगें। विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज के दर्पण हैं। इनसे अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों का भरपूर स्नेह और सहयोग मिला, इसे आजीवन नहीं भूलेंगे। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह, अभिनन्दन कुमार, सतीश कुमार स्नेही, प्राधिकार के कर्मी सुनील कुमार सिन्हा एवं अर्पणा सहाय, परशुराम कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार, नवरत्न कुमार, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार चौधरी, सुजीत कुमार सिंह, स्नेहलता, मो. निजामृद्दीन, संतोष कुमार, अंजनी कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, चन्द्रकान्ता कुमार, निवेदिता कुमारी, प्रभावती राय, दिलीप सिंह, राणा सरोज कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार, राम दुलार मिश्रा, मुन्ना सहित अन्य लोगो ने पुष्प-गुच्छ एवं अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भावपूर्ण बिदाई दिया तथा अपने नये दायित्व हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer