मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस ने जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर 45 लोगों के चोरी, छिनतई या गुम हुए मोबाइल को बरामद कर, इनके वास्तविक धारक को सूचना देकर पुलिस अधिक्षक कार्यालय बुलाया और मोबाइल को लौटाया। अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे पर एक झलक मुस्कान देखने को मिला। महीनों के बाद अपने गुम हुए मोबाइल को पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, जब थाने से गुम हुए मोबाइल फोन मिलने की सूचना मिली तो खुशी दोगुनी बढ़ गयी। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में मोबाइल इंसान की सबसे बड़ी जरूरत का हिस्सा बन गया है, परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाते हैं क्योंकि आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां आपके मोबाइल फोन में ही होती हैं। इस मौके पर पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां एवं उपाधीक्षक मुख्यालय नव वैभव ने फ़ोन वितरण किया। एसपी ने कहा कि आज 45 लोगों को उसका चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर लौटाया गया। बाकी अन्य को भी बुलाकर उनका मोबाइल लौटाया जायेगा। एसपी ने लोगों से अनुरोध कर कहा कि चोरी की मोबाइल को नहीं खरीदे और कोई चोरी की मोबाइल बेचने आये तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। सदर अनुमण्डल पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां जिन लोगों का मोबाइल फोन खोया रहता है उसे मोबाइल के ईएमआई नंबर और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसे ट्रैक किया जाता है। मोबाइल ओनर्स के सही और पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद पीड़ित को मोबाइल वापस किया जाता है। मोबाइल की बरामदगी और उसे सकुशल वापस पाने के बाद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।